नगरपालिका परिषद बोर्ड की बैठक में एसटीपी की सफ ाई सहित अनेक प्रस्ताव हुए पारित
मथुरा। भूतेश्वर स्थित जलकल परिसर सभागार में हुई नगरपालिका परिषद की 17वीं बोर्ड बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास होने का दावा किया गया है।
पालिकाध्यक्ष मनीषा गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में माह सितम्बर 2016 से अक्टूबर 2016 तक आय-व्यय एवं विशेष प्रस्ताव के रूप में पुनरीक्षित बजट एवं निदेशक स्थानीय निकाय लखनऊ के आदेश सं0 8/5714 के अनुपालन में टावर स्थापना नियंत्रण उपविधि-2016 का प्रारूप उप्र नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 298 के अन्तर्गत बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत हुआ, जो बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ। इसी प्रकार नगर पालिका परिषद को गृह पेयजल संयोजन हेतु सेंटेज सहित रू0 266.67 लाख अमृत योजना के अन्तर्गत प्राप्त धनराशि उप्र जल निगम मथुरा को आंगणन उपलब्ध कराने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ।
इसी क्रम में अमृत योजना के अन्तर्गत रू0 51.80 लाख रू0 की स्वीकृति भगत सिंह पार्क का उच्च कोटि का सौन्दर्यीकरण कराये जाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ। डैम्पियर नगर मथुरा में खाली पड़ी नजूल भूमि को नीलामी द्वारा आवंटित किये जाने पर सभासदों द्वारा आपत्ति जतायी गई और कहा कि सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका की निष्प्रयोजित पड़ी छोटी-छोटी भूमियों को भी नीलामी द्वारा आवंटित किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए प्रस्तुत प्रस्ताव को निरस्त किया गया तथा सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र की निष्प्रयोजित खाली पडी भूमियों को नीलामी द्वारा आवंटित किये जाने पर सहमति देते हुए शासन से स्वीकृति प्राप्त किये जाने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ।
2 सैट सीवेज मोटर पम्प तथा 1 सैट जनरेटर व पाइप लाइन एवं पम्प हाउस निर्माण कार्य हेतु रू0 83,93,766 लाख का प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार किया हुआ। ट्रांस यमुना एसटीपी के 8 पॉइंटो व मसानी एसटीपी के 8 पॉइंटो की तलीझाड़ सफाई के लिए बोर्ड द्वारा स्वीकृति सर्वसम्मति से स्वीकार हुई। ट्रांस यमुना एसटीपी को जाने वाली सीवेज पाइप लाइन रेलवे पुल के नीचे बदले जाने के लिए भी प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ। सभासद ठा0 गोविन्द सिंह एवं ठा0 बिहारीलाल द्वारा कृष्णानगर तृतीय में खाली पड़े पार्क का नाम वीर पुरूष क्षत्रिय समाज के गौरव वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप के नाम पर महाराणा प्रताप पार्क नामकरण किये जाने का प्रस्ताव भी सर्वसम्मति से स्वीकार हुआ। बैठक में सभासद व ईओ डां0 ब्रजेश कुमार मौजूद रहे।