नगदी रहित लेन-देन करें युवा

Update: 2016-12-09 00:00 GMT

भाजयुमो के युवा विकास सम्मेलन को लेकर हुई बैठक

ग्वालियर। भारतीय जनता युवा मोर्चा ग्वालियर महानगर द्वारा मेला प्रांगण के मृगनयनी गार्डन में 10 दिसम्बर शनिवार को आयोजित होने वाले युवा विकास सम्मेलन को लेकर गुरुवार को वृहद बैठक संभागीय कार्यालय 38 नम्बर रेसकोर्स रोड पर आयोजित की गई।  

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा ने कहा कि इस देश में कैशलेस सिस्टम आने से भ्रष्टाचार समाप्त होगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे कैशलेस का अधिक से अधिक उपयोग करें। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष विवेक शर्मा ने कहा कि आगामी शनिवार को होने वाले युवा विकास सम्मेलन में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पाण्डे के प्रथम नगर आगमन पर शहर के विभिन्न स्थानों पर  उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। बैठक में भारतीय स्टेट बैंक की एक टीम भी उपस्थित रही, जिसने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को स्टेट बैंक की एप का उपयोग कैसे करें उसके बारे में जानकारी दी। बैठक का संचालन विनय जैन ने एवं आभार प्रदर्शन विक्रांत भदौरिया ने किया।

बैठक में शरद गौतम, महेश उमरैया, बिरजू शिवहरे, नीरू ज्ञानी, अवनीश उपाध्याय, चन्द्रप्रकाश मिश्रा, अंकुर शर्मा, भरत दांतरे, सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Similar News