ध्रुपद गायन से होगा तानसेन समारोह का आगाज

Update: 2016-12-09 00:00 GMT

माधव संगीत महाविद्यालय की ओर से दी जाएगी प्रस्तुति, 17 को सरोद पर प्रस्तुति देंगे अमजद अली खान


ग्वालियर,वरिष्ठ संवाददाता।
सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला तानसेन संगीत समारोह आगामी 16 से 20 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। वहीं इसकी पूर्व संध्या पर 15 दिसम्बर को पूर्व रंग गमक कार्यक्रम हजीरा चौराहे पर आयोजित होगा। इस पांच दिवसीय समारोह के अंतर्गत उपनगर ग्वालियर स्थित तानसेन समाधि स्थल और सुर सम्राट की जन्मस्थली बेहट में आयोजित होने वाली सभाओं में कब और किस सभा में कौन से कलाकार प्रस्तुति देंगे इसकी घोषणा कर दी गई है।

प्रथम दिवस 16 दिसम्बर को शाम की सभा में शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के छात्र-छात्राएं और सम्मानित कलाकार ध्रुपद गायन की प्रस्तुति देंगे। वहीं व्यंकटेश कुमार गायन की प्रस्तुति देंगे।

17 दिसम्बर को द्वितीय सभा में प्रात: शंकर गांधर्व संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर,ध्रुपद गायन,शास्वती बागची, गायन,शरतचन्द्र श्रीवास्तव वायोलिन, मंजरी आलेगांवकर गायन तथा मलिक बंधु ध्रुपद गायन की प्रस्तुति देंगे।  वहीं इसी दिन शाम की सभा में भारतीय संगीत महाविद्यालय ग्वालियर ध्रुपद गायन,मारग्रेट हर्मेट विश्व संगीत, अतुल उपाध्याय एवं संतोष संत वायोलिन, बांसुरी जुगलबंदी, विशाल जैन ध्रुपद गायन तथा उस्ताद अमजद अली खां सरोद वादन।

18 दिसम्बर को चौथी सभा में सुबह ध्रुपद केन्द्र ग्वालियर ध्रुपद गायन, एनी हयात विश्व संगीत, मधुप मुदगल गायन, सुधीर मिश्रा रूद्रवीणा एवं सुहास व्यास का गायन होगा।

 इसी दिन शाम की सभा में तानसेन संगीत महाविद्यालय ग्वालियर ध्रुपद गायन, जौहर इजाक फ्रेस्को विश्व संगीत,कमलेश तिवारी ध्रुपद गायन,शोभा चौधरी गायन,किरण देश पाण्डे एवं सुप्रीत देशपाण्डे तबला पर जुगलबंदी वहीं मनु श्रीवास्तव का गायन होगा।

19 दिसम्बर को छठवी सभा में साधन संगीत कला केन्द्र ग्वालियर ध्रुपद गायन, मैथिस बोएग्नर विश्व संगीत,आरोह कम्पूवाले का गायन,शाहना बैनर्जी का सितार वादन, राधा गोविन्ददास ध्रुपद एवं मुराद अली का सारंगी वादन होगा।

इसी दिन शाम को सप्तमी सभा में ध्रुपद केन्द्र भोपाल का ध्रुपद गायन,ओसामा अब्दुल रसूल विश्व संगीत,डागर बन्धु का ध्रुपद गायन,सोमा घोष का गायन एवं तरुण भट्टाचार्य एवं प्रवीण गोरखण्डी का संतूर एवं बांसुरी पर जुगलबंदी होगी।

संगीत सम्राट की जन्मस्थली बेहट में सुबह होने वाली अष्टमी सभा में तानसेन संगीत स्मारक केन्द्र, बेहट का ध्रुपद गायन, महारुद्र मण्डल संगीत महाविद्यालय ग्वालियर ध्रुपद गायन, अब्दुल हमीद खां की सारंगी,प्रियंका शर्मा का गायन तथा सुभाष पाण्डे का वायोलिन वादन होगा। वहीं 20 दिसम्बर की शाम को नवमीं व अंतिम सभा किला स्थित गूजरी महल पर होगी जहां कि राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय की ओर से ध्रुपद गायन, मनोज कुमार का ध्रुपद गायन एवं बसन्त काबरा का सरोद वादन होगा।

Similar News