अबुजा। उत्रर पूर्वी नाइजीरिया में इस्लामी चरमपंथी संगठन बोको हराम के हमले में अबतक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। हमले में बच निकलने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि बोको हराम के आतंकियों ने कच्चे मकानों में आग लगा दी।
शनिवार की रात को हुए हमले की जारी की गई तस्वीरों में दलोरी गांव में जली इमारतें, जले हुए मवेशी नज़र आ रहे थे।
गांव से 10 किलोमीटर दूर स्थित माईदुगुरी शहर में भी इस गांव में उठती आग की लपटें देखी गईं।
अधिकारियों के अनुसार दलोरी गांव और उसके पास स्थित दो शिविरों पर कल रात हुआ हमला किया गया। हमले में के बाद मिली लाशें या तो जल गई थी और कुछ पर गोलियों के निशान थे।