थीम आधारित जागरूकता व शिक्षा कार्यक्रम हुआ

Update: 2016-02-01 00:00 GMT

चन्देरी। नेहरू युवा केन्द्र के तत्वाधान में युवा मण्डल बडेरा के संयोजन में थीम आधारित जागरूकता एवं शिक्षा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शिव सिंह भदौरिया एसडीओपी, अध्यक्षता प्रेम सिंह लोधी, विशिष्ट अतिथि रविन्द्र लोधी जिला महामंत्री भाजयुमो, शिवचरण जाटव प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचति जाति, चालीराजा यादव एवं भगवान सिंह यादव रहे। कार्यक्रम में स्वच्छता अभियान वर्ष में 100 दिन कार्य करने की 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को मतदाता सूचि में नाम बढ़वाने की बात कही गई। कार्यक्रम में अनुप सिंह यादव, जितेेन्द्र कुशवाह, संतोष रैकवार, भरत लोधी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। मंच का संचालन साकूलाल रैकवार द्वारा किया गया एवं आभार व्यक्त अमनोल सिंह यादव ने किया।

Similar News