रामेन्द्र का अपहरण करने वाले बदमाशों की हुई पहचान

Update: 2016-02-10 00:00 GMT

जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी  

ग्वालियर। स्कूली छात्र रामेन्द्र का अपरहण करने वाले बदमाशों की पहचान करने का दावा करते हुए पुलिस ने उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार करने की बात कही है।
देहली पब्लिक अकादमी स्कूल से रामेन्द्र का अपहरण करने वाले बदमाश जल्दी ही पुलिस की गिरफ्त में होगें। यह दावा स्वंय पुलिस कर रही है पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चाराी मिश्रा का कहना है कि आने वाले दिनों में बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। पुलिस ने उनके पहचानने का दावा करते हुए कहा कि पुलिस को उनके पास तक पहुचंने के लिए अपना नेटवर्क फैला दिया है। सूत्र बताते हैं कि रामेन्द्र के पिता शैलेन्द्र से कुछ अहम जानकारी पुलिस को मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए बदमाशों की गर्दन नापने की बात कही है। फिलहाल स्थानीय बदमाशों को स्केच के आधार पर तलाश किया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बदमाश दिल्ली और बाहर के थे जिनके पास रामेन्द्र रहा है। उसी आधार पर बदमाशों को पकडऩे के लिए टीमें उनके सम्पर्क में हंै और मौका मिलते ही बदमाशों को दबोच लिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारी मिश्रा का कहना है कि बदमाशों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बदमाशों के करीब तक पुलिस है और किसी भी समय पुलिस उन्हे दबोच सकती है। जबकि सूत्र बताते हैं कि बदमाश काफी शातिर हंै। उन्हे पकड़ पाना इतना आसान नही है, रामेन्द्र को पकड़ करने से पहले ही तय कर लिया था कि रामेन्द्र के परिजनों से भारी भरकम फिरौती वसूल करना है और हुआ भी वैसा ही। फिरौती लेकर बदमाश किस रास्ते सें निकल गए पुलिस को भी पता नहीं चल सका है। पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चाराी मिश्रा का कहना है कि बदमाश कहां जाएंगे उन्हे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस उन्हे पकडऩे के लिए ताना-बाना बुन चुकी है, जल्दी ही परिणाम सबके सामने होंगे।
चोर गिरोह पकड़ा
पुलिस ने शहर में चोरी की वारदात करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है। गिरोह वाहन चोरी करने में माहिर है। गिरोह के पकड़े जाने का आज ख्ुालासा हो सकता है। पुलिस रामेन्द्र के अपहरण करने वाले बदमाशों की तलाश कर रही थी कि उसके हाथ शातिर वाहन चोर गिरोह लग गया। गिरोह के पकड़े जाने का ख्ुालासा आज हो सकता है, पुलिस गिरोह से पूछताछ कर रही है।

Similar News