नकल समाज का सबसे बडा कंलक

Update: 2016-02-13 00:00 GMT

बेटी बचाओ बेटी पढाओ नारे को किया बुलन्द
बच्चों ने प्रस्तुत किये संस्कृतिक कार्यक्रम

कासगंज। एक निजी कार्यक्रम में भाग लेने आये राजस्थान के राज्यपाल महाहिम कल्याण सिंह ने नकल को समाज का सबसे बड़ा कलंक बताया साथ ही बेटी बचाओ बेटी पढा़ओ का नारा बुलन्द करते हुए बालिका शिक्षा पर विषेश जोड़ दिया।
वहीं पद संबैधानिक पद की गरिमा को ध्यान में रखते हुए राजनैतिक प्रश्नों से बचते नजर आये। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
नगर के एसकेवी विद्यालय के वार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कल्याण सिंह ने कहा कि शिक्षा प्रगति का माध्यम है। इसके साथ ही उन्होने नकल को समाज का सवसे बडा कलंक बताया उन्होने कहा कि नकल का सर्मथन करने वाले राजनीतिक दल देश एवं प्रदेश के युवाओ के भविष्य के साथ खिलवाड कर रहे है।
बच्चो में समान रूप से अवसर न मिलने के कारण उनमें पिछडा पन आता है। जिसके लिये बच्चो में व्यप्त होने वाले हीनता के भाव को समाप्त करना होगा वही सभी वर्गो के युवाओ को समान रूप से अवसर मिलने चाहिये उन्होने कहा कि बेटियां समाज का अनमोल रत्न होती है।
उन्हे जितना सवारा जायेगा उतना ही समाज प्रगति के पथ पर अग्रसित होगा। इस अवसर पर विधालयो के बच्चो ने संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द्र सिंह सोंलकी ब्रज प्रान्त के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश साहू डा. बी डी राना, आकाश दीप वर्मा उर्फ रानू प्रवेन्द्र राना, भाजपा नेता श्याम सुन्दर गुप्ता के पी सिंह नीरज शर्मा,, महेन्द्र राना, देवेन्द्र राजपूत, राजवीर भल्ला, नवल कुलश्रेष्ठ, ज्ञान गुप्ता, व्यापार मंण्डल मिश्रा गुट के जिलाध्यक्ष अनिल माहेश्वरी सहित बडी संख्या में भाजपा नेता पदाधिकारी कार्यकर्ता व सर्मथक मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 

Similar News