वसंत आगमन के साथ बदला मौसम
ग्वालियर। ऋतुराज वसंत के आगमन के साथ मौसम का मिजाज फिर से बदलता नजर आ रहा है। शनिवार को दोपहर बाद आसमान में अचानक बादल घुमड़ आए। मौसम विभाग के पूर्वानुमान पर विश्वास करें तो 15 से 17 फरवरी के बीच गरज-चमक के साथ बादल बरस सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार पिछले कुछ दिनों से दिन और रात का पारा निरंतर ऊपर चढ़ रहा है, जो इस बात का संकेत है कि सर्दी का मौसम अब विदा होने वाला है। शनिवार के मौसम की बात करें तो सुबह से दोपहर तक आसमान साफ रहा, लेकिन दोपहर बाद देर रात तक बिखरे हुए बादल छाए रहे। मौसम विज्ञानी इसे पश्चिमी विक्षोभ का असर बता रहे हैं। हालांकि आज बादल छाए रहने के बावजूद अधिकतम पारा 29.6 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 3.7 डिग्री अधिक है। न्यूनतम पारा भी 12.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो औसत से 2.6 डिग्री अधिक है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 80 और शाम को 45 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 15 व 09 फीसदी अधिक है। मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर अंचल में अभी पश्चिमी विक्षोभ के असर से बिखरे हुए बादल छाए हुए हैं, लेकिन 15 फरवरी को पूर्वी मध्यप्रदेश में ऊपरी हवाओं का एक चक्रवात बनने वाला है, जिसका असर 17 फरवरी तक रहेगा। इस दौरान पूर्वी मध्यप्रदेश में बारिश हो सकती है। इसके असर से ग्वालियर अंचल में भी गरज-चमक के साथ छुटपुट बूंदाबांदी होने की संभावना है।