नई दिल्ली | राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने सोमवार को लिथुवेनिया के राष्ट्रीय दिवस की पूर्व संध्या पर वहां की सरकार और जनता को हार्दिक बधाई दी और कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध पारंपरिक रूप से बहुत क़रीब रहे हैंI
एक बधाई सन्देश में राष्ट्रपति मुख़र्जी ने अपने लिथुवेनिया के समकक्ष कुमारी डालिया ग्रीबॉसकैत से कहा कि उन्हें लिथुवेनिया की सरकार और लोगों को उनके राष्ट्र्रीय दिवस पर बधाई देते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही हैI उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में दोनों देशों में संबंध और अधिक सुदृढ़ होंगे ताकि दोनों देशों के लोगों की प्रगति में सहायता मिलेI राष्ट्रपति मुख़र्जी ने कहा कि लिथुवेनिया में कुछ समय पूर्व महात्मा गांधी की मूर्ति का अनावरण दोनों देशों के स्थायी मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता का स्वरुप हैI