पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों के देयकों का हो जल्द भुगतान

Update: 2016-02-16 00:00 GMT

उरई (जालौन)। सेवानिवृत्त पेंशनरों व पारिवारिक पेंशनरों को 1 जनवरी 2006 से नयूनतम पेंशन की नई दरें पुनरीक्षित कर निर्धारित की गयी है। शासनादेश के अनुसार नई पेंशन निर्धारण के वाद किसी पेंशनर से वसूली नहीं की जायेगी। कर्मचारी शिक्षक मोर्चा के लालसिंह चौहान की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में कोषागार उरई द्वारा उपरोक्त शासनादेश के क्रम में देयकों के भुगतान न किये जाने पर असंतोष व्यक्त किया गया। पेंशन दिवस के समक्ष मुख्य कोषाधिकारी ने आश्वासन दिया था कि जो भी पेंशनरों के देयक होंगे उनका समय से भुगतान कराया जायेगा। किंतु पेंशनरों का समय से भुगतान नहीं कराया जा रहा है बल्कि सुविधा शुल्क लेकर भुगतान किये जा रहे हैं। बैठक में उपस्थित पेंशनरों ने कोषागार की कार्यप्रणाली में सुधार करने की मांग की। अन्यथा की स्थिति में व्यापक रूप से आंदोलन किया जयोगा।

Similar News