फर्जी कागजात तैयार कर वाहन बेचने वाले तीन शातिर चोर गिरफ्तार

Update: 2016-02-16 00:00 GMT

बुलन्दशहर। अगौता पुलिस ने भी अपना दमखम काफी दिन बाद दिखाया और तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी सिटी राजेश कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अगौता पुलिस जमालपुर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के समय भैंसरोली की तरफ से एक बुलेरो पिकप गाड़ी में सवार तीन बदमाशों को पुलिस ने वाहन रोक कर कागजात मांगे तो वे दिखा नहीं पाए। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने भैंसरोली निवासी संजीव, अख्त्यारपुर निवासी मोनू जाटव और इसी गांव का विपिन राठी बताया है। गैंग में किरनपाल, रिंकू, सतेन्द्र, इमरान, नितिन भी हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम गठित की गई है। एसपी सिटी का कहना है कि गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से तीन चार पहिया वाहन तथा पांच बाइक चोरी की बरामद हुई हैं। इनके पास से पासबुक, चेकबुक, मुहर आदि कागजात भी बरामद हुए हैं। बताया कि फर्जी कागजात तैयार कर चोरी के वाहनों को बेचते थे। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने सिकंदराबाद बाईपास रोड से एक साईकिल सवार व्यक्ति से 50 हजार रूपये की लूट भी की थी तथा बरामद गाड़ी नोएडा कासना क्षेत्र से मारूति जैन को तथा हुंडई एसेंट गाड़ी गाजियाबाद के विजयनगर से तथा मोटरसाइकिल गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर आदि इलाकों से चोरी व लूट लेते थे। पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

Similar News