भिण्ड-इटावा मार्ग पर 20 फरवरी को दौड़ लगा देगी पैंसेजर गाड़ी

Update: 2016-02-16 00:00 GMT


रेल राज्यमंत्री ने दिखाएगें हरीझण्डी
ग्वालियर। लम्बे इंतजार के बाद अखिरकार अंचल वासियों का ट्रेन में सवार होकर इटावा पहुंचने का सपना सच होने जा रहा है। बीस फरवरी को पैंसेजर ट्रेन इटावा के लिए दौड़ लगा देगी। इस ट्रेन को हरीझण्डी रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा दिखाएगें। इस अवसर पर केन्द्रीय खनिज एवं इस्पात मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी उपस्थित रहेंगे। रेलवे बोर्ड ने बीस फरवरी से ट्रेन चलाने की तिथि तय कर दी है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 33 वर्षों से गुना-भिण्ड-इटावा रेलमार्ग परियोजना की शुरूआत हुई थी। गुना से लेकर भिण्ड के बीच वर्ष 2003 में रेलगाड़ी का संचालन शुरू हो चुका था। उसके बाद 35 किलोमीटर का मार्ग तैयार होने और उसके बाद यात्री गाड़ी चलने में पूरे 13 वर्षों का समय लग गया। इस बीच रेलवे को कई बार न्यायालय की शरण में जाना पड़ा तो मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश सरकार के आगे-पीछे घूमना पड़ा। लम्बे समय से भिण्ड सांसद भागीरथ प्रसाद ट्रेन को भिण्ड से इटावा पहुंचाने के लिए केन्द्रीय मंत्री तो कभी विभाग के अधिकारियों के संग बैठक की। आखिर कार उनके प्रयास रंग लाए और रेल राज्यमंत्री ने बीस फरवरी का समय ट्रेन को हरीझण्डी देने का दे दिया।
----------------------
रेल राज्यमंत्री ने बीस तरीक की तिथी तय की है। मेरी आज उनसे भेंट होगी उसके बाद समय भी तय कर लिया जाएगा।
भागीरथ प्रसाद
भिण्ड सांसद

Similar News