गुरुवार की सुबह तक सारी तैयारी पूरी करने दी हिदायत
आगरा। ताज महोत्सव के शुरू होने में मात्र 24 घंटे शेष हैं और शिल्पग्राम में धीमी गति से ही कार्य चल रहा था। बुधवार शाम कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी पंकज कुमार अधूरे कार्य देख बिफर गए। उनकी नाराजगी को देख कारीगर कार्यक्रम स्थल को सजाने संवारने के लिए तेजी से काम में जुट गए। जिलाधिकारी पंकज कुमार ने आयोजकों को फटकार लगाते हुए कहा कि कार्यक्रम शुरू होने में इतना कम समय है और मुख्य मंच तक अभी तैयार नहीं है। डीएम ने सारी तैयारी गुरुवार सुबह तक पूरा करने की हिदायत दी है। एसएसपी डॉ. प्रीतेन्दर सिंह ने भी शिल्पग्राम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल के साथ निजी सुरक्षा गार्डों की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। अपनी कलाकृतियों का प्रदर्शन करने के लिए शिल्पी बुधवार सुबह से ही आने शुरू हो गए हैं । आयोजन समिति की तरफ से इस बार देशभर के 175 शिल्पियों को आमंत्रित किया गया है। नागालैंड, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा आदि राज्यों के शिल्पी अपने सामानों को ट्रकों से उतारने में जुटे थे। शिल्पग्राम में करीब 350 स्टॉल बनाए गए हैं, जिन्हें रंग-रोगन के माध्यम से अंतिम रुप दिया जा रहा है। महोत्सव में आने वाले लोगों के मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के झूलों एवं फन फेयर आदि की भी व्यवस्था की गई है।