परचून भरकर इंदौर हुआ था रवाना, बदमाश फरार
मुरैना/जौरा। बीते दिनों उज्जैन से चोरी हुआ मिनी ट्रक गुरुवार को जौरा पुलिस ने बरामद कर लिया। हालांकि पुलिस कार्रवाई के दौरान बदमाश भाग निकलने में कामयाब रहे। ट्रक बरामद होने से पहले ही बदमाशों द्वारा उसमें भरा हुआ परचून का सामान बेचा जा चुका था।
जौरा टीआई जेबीएस कुशवाह गुरुवार को एएसआई श्री पुरोहित, पंचम सिंह गुर्जर, प्रतिपाल सिंह बुंदेला, आरक्षक भीकम सिंह के साथ थाने के सामने चैक पाइंट लगाकर वाहनों की चैकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुरैना से कैलारस की ओर से जा रहे मिनी ट्रक क्रमांक एमपी09-जीएफ-9809 को बदमाश रास्ते में छोड़कर भाग निकले। ट्रक की तलाशी लेने पर वह खाली मिला। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई। पड़ताल में ज्ञात हुआ कि जब्त मिनी ट्रक करीब चार दिन पूर्व उज्जैन में देवास गेट से परचून का सामान लेकर इंदौर रवाना हुआ था। जिसके बाद से ही ट्रक गायब था। जौरा पुलिस ने ट्रक जब्त होने के बाद देवास गेट थाना उज्जैन को सूचना दे दी है।
बदमाशों में एक कैलारस का रहने वाला
जौरा टीआई श्री कुशवाह ने बताया कि मिनी ट्रक गायब होने के बाद देवासगेट थाना उज्जैन के थाना प्रभारी द्वारा एसपी मुरैना को सूचना दी गई थी। जिसमें जौरा क्षेत्र में ट्रक होने का अंदेशा जताया गया था। पड़ताल के दौरान ज्ञात हुआ है कि ट्रक चोरी में शामिल कैलारस क्षेत्र का रहने वाला है।
'पुलिस कप्तान के निर्देश थे, आज चैकिंग के दौरान मिनी ट्रक को बरामद किया है। बदमाशों द्वारा माल को बेचा जा चुका है।'
जेबीएस कुशवाह, टीआई, जौरा थाना