पीलूखेड़ी में टायर गोदाम में आग डेढ़ घंटे में पहुंची दमकल

Update: 2016-02-19 00:00 GMT

राजगढ़। जिले के औद्योगिक क्षेत्र स्थित पीलूखेढ़ी में आज सुबह टायर गोदाम में आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए करीब डेढ़ घंटे तक फायर ब्रिगेड की दमकलों का इंतजार होता रहा जिससे पूरा गोदाम जलकर नष्ट हो गया।
पुलिस के मुताबिक औद्योगिक क्षेत्र पीलूखेढ़ी में आज सुबह साढ़े चार बजे एक टायर गोदाम में अचानक आग लग गई। टायर गोदाम में रिमोल्डिंग का काम किया जाता है जिसके लिए गैस से बॉयलर चलाया जाता था। बॉयलर में अचानक आग लग गई और बॉयलर में कम गैस होने से बड़ा हादसा बच गया। गैस सिलेंडर फटने से बच गया। वहीं ऑयल के ड्रम रखे थे जिनमें आग लग गई और तेजी से फैली। गोदाम में ही वेस्ट कॉटन भी पढ़ा था और आग इसमें भी लग गई।
आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की दमकलों का इंतजार किया गया। औद्योगिक क्षेत्र की दमकल कुरावर में खड़ी थी जिसका ड्रायवर ही काफी समय तक नहीं मिला। एक दमकल नरसिंहगढ़ से बुलाई गई। आग लगने के करीब डेढ़ घंटे बाद ये दमकलें घटनास्थल पर पहुंची जिससे आग में कुछ भी नहीं बच सका।

Similar News