देशद्रोही है वामपंथी, बर्दाश्त नहीं करेंगे राष्ट्रवादी

Update: 2016-02-20 00:00 GMT

जेएनयू की घटना पर विद्यार्थी परिषद ने निकाली तिरंगा यात्रा

 


गुना। जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में भारतीय लोकतंत्र की आत्मा संसद पर हमले के आरोपी आतंकवादी अफजल गुरु का शहादत कार्यक्रम मनाने एवं पाकिस्तान जिंदाबाद के साथ देश विरोधी नारे लगाने के खिलाफ आज छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शहर में तिरंगा यात्रा निकाली। शहर के प्रमुख मार्गों से निकाली तिरंगा यात्रा आकर्षण का केन्द्र रही और इसमें परिषद कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी भाग लेकर राष्ट्रद्वोही घटना पर अपना आक्रोश प्रगट किया। इस दौरान परिषद पदाधिकारियों ने घटना को शर्मनाक बताते हुए इसे वामपंथ विचारधारा से जोड़ते हुए देशद्वोहियों के समर्थन में वामपंथियों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की घोर निंदा की। परिषद के मुताबिक वामपंथी देशद्वोही कृत्यों को अंजाम दे रहे है, जिसे राष्ट्रवादी कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

 

लहराया तिरंगा, गूंजा वंदे मातरम् का जयघोष
तिरंगा यात्रा शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय से शुरु हुई, जो हनुमान चौराहा, हाट रोड, नीचला बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, बैजू चौराहा, नईसड़क, बताशा गली आदि स्थानों से होकर निकली। यात्रा के दौरान तिरंगा लहराता रहा और वंदे मातरम् का जयघोष गूंजता रहा। इसके साथ ही जिस घर से अफजल निकलेगा, उस घर में अफजल मारेंगे के साथ भारत माता के जयकारे भी लगाए जाते रहे। इस दौरान तिरंगा यात्रा में शामिल छात्र-छात्राओं में जबर्रदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा था।


देश को तोड़ती है वामपंथ विचारधारा
यात्रा के दौरान परिषद पदाधिकारिोयों कहा कि वामपंथ विचारधारा देश को तोडऩे वाली है और वामपंथियों के देश से कोई सरोकार नहीं है। पहले ही यह प्रमाणित होता आया है और जेेएनयू की घटना इसी की एक और कड़ी है। उन्होने देशवासियों से वामपंथ विचारधारा से सावधान रहने का आग्रह करते हुए कहा कि इनके बहकावे में नहीं आए और भारत माता के टुकड़े नहीं होने दें। इस मौके पर जिला संयोजक यशवर्धन भार्गव, दीपक रघुवंशी, अर्चना यादव, वैभव आर्य, आदिम्य, यश त्रिवेदी, भावना पांडे, विवेक भार्गव, राहुल रघुवंशी, राकेश सहरिया, अक्षय हाण्डे आदि मौजूद थे।

Similar News