पोलियो अभियान को लेकर डीएम गंभीर

Update: 2016-02-20 00:00 GMT

 कासगंज। जिलाधिकारी के.विजयेन्द्र पाण्डियन ने कहा कि पोलियो को समूल नष्ट करने के लिये 21 फरवरी को पोलियो बूथ दिवस पर जन्म से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें तथा समय से उनका टीकाकरण भी करायें। छूटे हुये बच्चों की सूची अद्यतन रखें। कोई भी बच्चा दवा पीने और टीकाकरण से छूटना नहीं चाहिये। सभी अधिकारी, कर्मचारी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी पूरी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी निभायें। पोलियो प्रतिरक्षण के प्रति जनजागरूकता के लिये कलेक्ट्रेट परिसर से स्कूली बच्चों की एक पोलियो रैली निकाली गई।


जिलाधिकारी ने कहा कि आशायें, आंगनबाड़ी क्षेत्र में जाकर गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण हेतु जागरूक करें। एमओआईसी पूरी जानकारी रखें कि क्षेत्र में पोलियो ड्राप्स व टीकाकरण से कितने बच्चे छूटे हुये हैं और क्यों। संवेदनशील क्षेत्रों, गंगा की तराई, ग्रामीण क्षेत्रों, मलिन बस्तियों, ईंट भ_ों पर रहने वाले परिवारों के बच्चों के टीकाकरण और पोलियो ड्राप्स पिलाने पर विशेष ध्यान दिया जाये।

Similar News