जालौन। कोतवाली के समीप से एक प्रेमिका अपने प्रेमी के साथ भाग जाने में सफल हो गयी। लड़की के पिता की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के पिता को गिरफ्तार कर लिया तथा प्रेमी-प्रेमिका का सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी। नगर के मोहल्ला कछोरन में सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी की एक बालिका शुक्रवार को 19 फरवरी को अपरान्ह करीब तीन बजे अपनी प्रेमी के साथ भाग गयी। लड़की के पिता ने घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी जिस पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी नीलेश कुमार के पिता अवध किशिोर को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों की तलाश करने में जुट गयी।