बोर्ड परीक्षाओं में अब तक 4 हजार 267 ने छोड़ी परीक्षा

Update: 2016-02-21 00:00 GMT

 हाईस्कूल, इंटरमीडिएट में अब 49 हजार 83 परीक्षार्थी हो रहे शामिल

 दोनों परीक्षाओं में अब तक 20 नकलची छात्र धरे गये


उरई। इलाहाबाद यूपी बोर्ड की चल रही परीक्षाओं में अब तक हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 4 हजार 267 परीक्षार्थियों ने जहां परीक्षा छोड़ दी है तो वहीं अब तक 20 परीक्षार्थी नकल करते रंगे हाथों पकड़े गये। इस तरह से अब बोर्ड परीक्षा में 49 हजार 83 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिले में नकल विहीन परीक्षायें संपन्न कराने के लिये जिले को सात जोनों में विभाजित कर 16 सेक्टरों में बांटा गया है।

 


यूपी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिये जनपद में 97 विद्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। जहां हाईस्कूल के 28 हजार 170 व इंटरमीडिएट के 25 हजार 180 परीक्षार्थियों को शामिल होना था लेकिन बोर्ड परीक्षाओं की शुरूआत से ही परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षायें छोडऩे का सिलसिला शुरू हो गया था जिसमें अब तक हाईस्कूल में 2 हजार 794 परीक्षार्थी व इंटरमीडिएट में 1 हजार 473 परीक्षार्थियों ने परीक्षा के पहले दिन से ही मैदान छोड़ दिया था। इस तरह से देखा जाये तो अब हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में मैदान छोडऩे वाले परीक्षार्थियों की संख्या 4 हजार 267 पहुंच गयी थी। इसीक्रम में बोर्ड परीक्षाओं में 20 फरवरी तक हाईस्कूल के 6 व इंटरमीडिएट  14 परीक्षार्थी कुल 20 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुये पकड़े गये। शुरूआत में जहां हाईस्कूल व इंटर मीडिएट में कुल 53 हजार 350 परीक्षार्थियों को परीक्षा में बैठना था लेकिन दोनों कक्षाओं के 4 हजार 267 परीक्षार्थियों द्वारा परीक्षा छोड़ दिये जाने के बाद अब केवल 49 हजार 83 परीक्षार्थी ही हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के 97 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा दे रहे हैं।

Similar News