दंगे की तैयारी से आए थे राष्ट्रद्रोही: भाजपा

Update: 2016-02-22 00:00 GMT

 

ग्वालियर। बाल भवन में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रोफेसर के राष्टद्रोही कृत्य का विरोध करने पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर राष्ट्र द्रोहियों द्वारा किए गए हमले की निंदा करते हुए भाजपा जिला इकाई का कहना है कि बाल भवन में राष्ट्रद्रोही दंगे की पूर्व नियोजित योजना के साथ आए थे।
रविवार की रात 9:30 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि रविवार को भाजपा के पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के तहत सभी मंडलों में धिक्कार दिवस के कार्यक्रम जारी थे। इसी दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं को बाल भवन में जेएनयू के प्रोफेसर विवेक कुमार द्वारा अपने भाषणों के माध्यम से राष्ट्र विरोधी बातें करने और जेएनयू में हुए राष्ट्रद्रोही कृत्य को सही ठहराए जाने की बात पता चली तो कार्यकर्ता यहां पहुंचे। भाजयुमो कार्यर्ताओं को देखकर बाल भवन के अंदर से कुछ युवक अफजल जिंदाबाद के नारे लगाए। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रद्रोही नारेबाजी का शांतिपूर्ण तरीके से विरोध करते हुए राष्ट्र द्रोहियों के खिलाफ नारेबाजी की तो बाल भवन के अंदर से कुछ युवकों ने पहले भाजयुमो कार्यकर्ताओं पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद लाठियां और सरियों से भाजयुमो कार्यकर्ताओं की मारपीट की। वाहनों की तोडफ़ोड़ की। स्टेशन चौराहा पर राहगीरों से अभद्रता, मारपीट करते हुए चक्काजाम किया। केसरिया ध्वज जलाकर हिन्दू समाज को अपमानितa करने का प्रयास किया तथा चक्काजाम और उत्पात मचाकर प्रशासन पर अनुचित दबाव बनाकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के विरुद्ध झूठी प्राथमिकी दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि पूरे राष्ट्र की श्रद्धा के केन्द्र बाबा साहब के नाम को आगे कर कांग्रेस, बसपा और कम्युनिष्ट पार्टी द्वारा वोटों के लिए देश को तोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। जेएनयू में हुई राष्ट्रद्रोही घटना को सही बताते हुए इनके द्वारा जेएनयू के प्रोफेसरों को बुलाकर शांतिपूर्ण माहौल को बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है। पार्टी इस कृत्य की घोर निंदा करते हुए इसका पुरजोर विरोध करेगी। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि भाजपा ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। भाजपा ने पुलिस को शिकायती आवेदन देकर भाजयुमो जिलाध्यक्ष के विरुद्ध हुई प्राथमिकी की जांच कर प्रकरण समाप्त करने की बात कही है। साथ ही भाजुयमो कार्यकर्ताओं पर हमला, राष्ट्रद्रोही षडय़ंत्र रचने और चक्काजाम कर शांति व्यवस्था को भंग करने वाले आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।

Similar News