सिडनी । कैनबरा में जन्मे भारतीय मूल के युवा ऑफ स्पिनर अजरुन नायर को न्यू साउथवेल्स क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। नायर आगामी शेफील्ड शील्ड मैच में साउथ आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। नायर ‘दूसरा’ फेंकने में माहिर है। उनका एक्शन वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण की तरह है।
न्यूसाउथ वेल्स के कोच ट्रेंट जानस्टन ने सत्र से पहले मीडिया से कहा था,‘ अजरुन नायर काफी प्रतिभाशाली है और उस पर हमारी नजर है ।’ नायर ने 15 बरस की उम्र में हाकेसबरी के लिये प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया । उसने न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ अंडर 19 त्रिकोणीय श्रृंखला में भी उम्दा प्रदर्शन किया ।