भोपाल के समरधा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में शिकार और अवैध कटाई

Update: 2016-02-22 00:00 GMT

भोपाल। भोपाल के वन मंडल के समरधा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में शिकार और अवैध कटाई का मामला पकड़ा गया है। डीएफओ की टीम ने शनिवार की रात फॉरेस्ट गेस्ट हाउस पर छापा मारा तो वहां अवैध कटाई के कई साक्ष्य मिले और शिकार के अवशेष भी मिले। जानकारी के मुताबिक समरधा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में अवैध कटाई की सूचना पर डीएफओ अपनी टीम के साथ छापा मारने पहुंचे थे। यहां एक पेड़ की कटाई के चिन्ह मिले जिसे कुल्हाड़ी से काटकर गिराए जाने की तैयारी थी। कुछ पे?ों को काट दिया गया था जिनके ठूंठ पाए गए। छापा मारने पर डीएफओ की टीम को एक जंगली जानवर के मृत शरीर के अवशेष भी मिले। वन विभाग पूरे मामले की जांच कर रहा है।

Similar News