युवक के अपहरण मामले में पुलिस अंधेेरे में

Update: 2016-02-22 00:00 GMT

शिवपुरीजिले में डकैत चंदन गड़रिया के सफाए और उसकी प्रेमिका चंदा गड़रिया के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस भी नहीं ली थी कि जिले की भटनावर चौकी के एक गांव से युवक कल्ला उर्फ बंटी बाथम के अपहरण से पुलिस के समक्ष एक नई चुनौती खड़ी हो गई है। युवक के अपहरण को दो दिन हो चुके हैं, लेकिन पुलिस इस मामले में अभी तक अंधेरे में है, न तो उसे अपहृत युवक का सुराग लगा है और न ही यह स्पष्ट हो पा रहा है कि अपहरण की वारदात किस डकैत गिरोह ने की है। बहरहाल, पुलिस ने जंगल की सर्चिंग अवश्य शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार 19 और 20 फरवरी की दरम्यानी रात को भटनावर चौकी के अंतर्गत खेत पर सो रहे युवक कल्ला उर्फ बंटी बाथम का उस समय अपहरण कर लिया गया जब खेत में उसके पिता भी मौजूद थे। बताया जाता है कि दो अपहरण कर्ताओं ने उसके पिता को डरा-धमका कर भगा दिया और वह कल्ला का अपहरण कर ले गए। जिले में इस समय उपाई यादव गिरोह सक्रिय है और उसके वारदात करने का तरीका भी काफी शांत प्रकृति का है। पुलिस अधिकारी बताते हैं कि उसकी रुचि अपना सिक्का जमाने से अधिक वसूली में रही है। वर्तमान वारदात भी लगभग उसी स्टाइल की है। लेकिन एडी में सक्रिय एक दरोगा ने बताया कि उपाई यादव इस इलाके में सक्रिय नहीं है। इसलिए यह नहीं कहा जा सकता कि अपहरण की वारदात में उसका हाथ है।

Similar News