काठमांडू, 23 यात्रियों को लेकर जा रहा एक विमान जो नेपाल के पास हिमालय की पहाडि़यों में लापता हो गया था, उसका मलबा मिल गया है। सभी यात्रियों के मौत की पुष्टि नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने कर दी है। यह विमान पोखरा एयरपोर्ट से उड़ा था और जोमसोम जा रहा था।
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक तारा एयर का विमान 9N-AHH आज सुबह 7:50 पर पोखरा एयरपोर्ट से उड़ा। उसका 18 मिनट के बाद ही कंट्रोल रूम से संपर्क टूट गया। उन्होंने बताया कि जोमसोम एयरपोर्ट और पोखरा एयरपोर्ट के बीच कोई और हवाई पट्टी भी नहीं है जहां विमान को उतारा जा सके। इसलिए ये माना जा रहा है कि विमान दुर्घटनाग्रस्त ही हो गया होगा। हेलीकॉप्टर से सर्च ऑपरेशन किया गया जिसमें पहाडि़यों के बीच विमान का मलबा देखा गया है। पर्यटन मंत्रालय ने सभी यात्रियों के मौत की पुष्टि कर दी है। इससे पहले खराब मौसम के कारण सर्च ऑपरेशन में बाधा आ रही थी। पोखरा 200 किमी दूर है काठमांडू से। बताया जा रहा है कि विमान को कैप्टन रोशन मांधर और को-पायलट डी नेमकुल उड़ा रहे थे। विमान की एयरहोस्टेस रमा रवल है। उम्मीद लगाई जा रही है कि विमान धौलागिरी पहाडि़यों के बीच कहीं दुर्घटनाग्रस्त हुआ होगा।