रैली को सफल बनाने बनाई रणनीति

Update: 2016-02-25 00:00 GMT

कासगंज। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में आगामी 28 फरवरी को बरेली मे आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली को सफल बनाने के लिये भजपाईयो ने बैठक कर रणनीति तैयार की साथ ही जनपद के बरिष्ठ भाजपा नेता रजनीकान्त माहेश्वरी को इसका प्रभारी नियुक्त किया गया साथ ही इस विशाल रैली में शामिल होने के लिये लगभग 300 बाहन ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष पूर्णेन्द्र सिंह सोलंकी ने की साथ ही संसद में पेश होने वाले रेल बजट में कासगंज एटा रेल लाईन विस्तार को मंजूरी मिलने की सम्भावनाओ के साथ ही क्षेत्रीय संसद द्वारा किये गये प्रयासो की सराहना की गयी। पार्टी के पठान चौक स्थित जिला कार्यालय में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुये रैली प्रभारी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि आगमी 28 फरवरी को बरेली मे आयोजित भारतीय जनता पार्टी  की रैली को सफल बनाने के लिये पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश खरोश के साथ तैयार है कार्यकार्ता के इसी उत्साह को देखते हुये पार्टी की जिला ईकाई ने जनपद कासगंज से छोटे बडे बाहन मिलाकर तीन सौ बाहन रैली में ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया ।


 इससे पूर्व पार्टी की जिलाकार्यकारिणी द्वारा पार्टी के वरिष्ठ नेता रजनीकांत माहेश्वरी को रैली प्रभारी नियुक्त किया गया बाद मे रैली प्रभारी ने सह प्रभारियो की भी तैनाती की इसके साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओ ने उम्मीद जाहिर की गुरूवार को लोकसभा में पेश होने वाले रेल बजट के दौरान कासगंज एटा रेल लाईन के विस्तार को हरी झण्डी मिलने की सम्भावनाये व्यक्त करते हुये क्षेत्रीय संसाद राजवीर सिंह उर्फ राजू भाईया द्वारा किये गये प्रयासो की सरहाना की गयी बैठक को भाजपा नेता ज्ञान तिवारी भाजपा बृज प्रान्त के प्रान्तीय उपाध्यक्ष रमेश साहू डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, श्याम सुन्दर गुप्ता, प्रवेन्द्र राना आदि पार्टी पदाधिकारियो ने सम्बोधित किया। इस दौरान आकाश दीप वर्मा उर्फ रानू, नवल कुलश्रेष्ठ, सुरेश माहेश्वरी, दुर्गेश माहेश्वरी देवेन्द्र राजपूत, महेन्द्र राना, शरद गुप्ता, संजय पुण्ढीर, देवेन्द्र राजपूत, पूर्व विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंहकेके सक्सेना, राकेश माहेश्वरी, हर्ष माहेश्वरी नितिन शर्मा, बबलू आदि पार्टी कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे। 

Similar News