दिन का पारा अब 32 डिग्री के पार

Update: 2016-02-26 00:00 GMT

ग्वालियर। पिछले कुछ दिनों से मौसम का बदला मिजाज मौसम विज्ञानियों की समझ से भी परे है। दिन का पारा जहां शनै: शनै: ऊपर जा रहा है वहीं रात का पारा कभी नीचे तो कभी ऊपर पहुंच रहा है। इससे दिन में गर्मी का अहसास हो रहा है तो रात में हल्की सर्दी का असर बना हुआ है।


गुरुवार को भी दिन में निकली तेज धूप ने हल्की गर्मी का अहसास कराया। हालांकि दिन भर करीब चार से छह कि.मी. प्रति घण्टे की गति से उत्तर पश्चिमी हवाएं भी चलती रहीं, लेकिन हवाओं में ठंडक नहीं थी, इसलिए हल्की गर्मी के कारण लोगों को घरों और कार्यालयों में पंखा चलाना पड़े, लेकिन शाम होते ही हल्की सिहरन बढ़ गई।  स्थानीय मौसम विज्ञान केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार गतरोज की अपेक्षा आज अधिकतम पारा 0.9 डिग्री बढ़कर 32.4 डिग्री पर पहुंच गया, जो औसत से 4.5 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम पारा 1.2 डिग्री लुढ़क कर 9.9 डिग्री पर आ गया, जो औसत से 1.7 डिग्री कम है। इसी प्रकार सुबह हवा में नमी 82 और शाम को 36 फीसदी दर्ज की गई, जो सामान्य से क्रमश: 24 व 06 फीसदी अधिक है।  

Similar News