दो सैकड़ा से अधिक शोध पत्र पढ़े गए

Update: 2016-02-27 00:00 GMT

राष्ट्रीय सेमीनार का समापन


ग्वालियर। एल.एन.आई.पी.ई द्वारा क्रीड़ा जैव यांत्रिकी विभाग में नवाचार विषय पर आयोजित की जा रही तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का कुलपति प्रो. दिलीप कुमार दुरेहा के मुख्य आतिथ्य में समापन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से कुरूक्षेत्र विवि के प्रो. मलिक उपस्थित थे। आयोजन सचिव डॉ. ए.एस. साजवान ने सेमीनार की रिपोर्ट पढ़ी ।

इस सेमीनार में कुल 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें 148 पुरूष एवं 62 महिला शोधार्थियों ने अपने शोध पत्र पढ़े। इस दौरान कुल 30 सत्र आयोजित हुये। जिसमें बायोमेकेनिक्स, एक्सरसाइज फिजियोलॉजी, खेल मनोविज्ञान, दक्षता एवं स्वास्थ्य आदि विषयों पर विशेष रूप से चर्चा की गई । सेमीनार के अंतिम दिन इटली से आई खेल वैज्ञानिक कोमोमिला ने तकनीकि चुम्बकीय खेल सेंसर के विषय में बताया ।

वहीं देवी अहिल्या विवि के प्रो. अजय साहनी ने स्पोर्टस फोटोग्राफी, उसको उपयोग करने के तरीके और उससे संबंधित विश्लेषण की तकनीक के विषय में बताया । इसी क्रम में अलीगढ़ मुस्लिम विवि के प्रो. डॉ. इकराम हुसैन ने बायोमेकेनिक्स द्वारा प्रदर्शन को बढ़ाने की तकनीक के विषय में बताया । कार्यक्रम के अंत में डॉ. विनीता वाजपेई मिश्रा द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया।

Similar News