फेरों से दूल्हा फरार

Update: 2016-02-27 00:00 GMT

बुलन्दशहर। एक शादी समारोह में फेरो के वक्त जब कोहमराम मच गया, युवती को ब्याहनें आया इंजीनियर दूल्हा फेरों के मंडप से फरार हो गया, दूल्हे के फरार होने के बाद बारात के कुछ रिश्तेदार हवालात में हैं और पीडि़त युवती के परिजनों ने फरार दूल्हे और उसके घरवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया हैं, मसला दहेज के नाम पर और अतिरिक्त 5 लाख रूपये मांगने का हैं देखिये ये रिपोर्ट जयमाला के बाद स्टेट से उतर रहा ये युवक गाजियाबाद का अभय हैं और दूल्हन के लिबाज में अभय का हाथ थामें ये हैं रीना, अभय सैंमसंग कम्पनी में इंजीनियर हैं तो रीना भी ग्रेजुएशन करने के बाद बी.एड कर रही हैं, रीना के पिता सीआईएसएफ से बाबू से रिटायर हुये हैं उन्होंने भी अपनी लाडली की शादी में अपनी जमा पूंजी लगाने में कोई कोर-कसर नही छोड़ी, रीना को क्या पता था कि जिसके साथ वो शादी के पवित्र बंधन में बंधने जा रही हैं उसे रीना नही बल्कि पैसा चाहिये था, रीना के पिता ने नगदी से लेकर मारूति की सैलरो कार और सोने की चीजें लड़के को दी, बीती 24 तारीख की रात अभय बारात लेकर आया नाच-गाना भी हुआ और बारातियों ने दावत भी उड़ायी, मगर चंद घंटे बीते फेरो से हो गया दूल्हा फरार, रीना के परिजनों की माने तो अभय ने जयमाला की रस्म के बाद महज इस लिये रूस्वा हो गया जो पिता ने दहेज में गाड़ी दी थी वो लड़की के नाम थी जिसकी एवज में उसनें 5 लाख रूपये की डिमांड की, जिसको दूल्हन के परिवार वालों ने पूरा करने में असमर्थता जतायी, जिसपर दूल्हे राजा नाराज होकर निकल गये।

Similar News