नकल प्रकरण को लेकर छात्र की पिटाई के मामले में रिपोर्ट दर्ज

Update: 2016-02-29 00:00 GMT

मथुरा। थाना फरह क्षेत्र स्थित एक स्कूल प्रबंधक द्वारा बोर्ड परीक्षा में एक छात्र द्वारा जबरन वसूली का विरोध किये जाने पर हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया है।


पुलिस के अनुसार गढी गोविंद थाना बल्देव निवासी मनोज देशवार पुत्र गिरवर 12वीं का छात्र है। उसका परीक्षा सेन्टर फरह स्थित गढ़ाया लतीफपुर मे माँ भगवती देवी उमा विद्यालय मे पड़ा है। बताते है कि छात्र विगत शुक्रवार को भौतिक विज्ञान के द्वितीय प्रश्र पत्र की परीक्षा देने गया था। सेन्टर के अंदर जाते ही विद्यालय प्रबंधक/प्रधानाचार्य रामनिवास ने उससे नकल कराने की कहकर 6 हजार रूपए की मांग की थी। छात्र द्वारा रूपए देने से मना करने पर प्रधानाचार्य ने सेन्टर पर लगा रखे अपने गुर्गो के साथ मिलकर उसकी डंडो से जमकर पिटाई कर दी तथा परीक्षा मे फेल कराने की धमकी भी दे डाली थी।


 पीडि़त छात्र ने इसकी शिकायत फरह पुलिस से की थी लेकिन पुलिस ने छात्र को उल्टा ही हड़काने के बाद वहां से भगा दिया था। इसके बाद पीडि़त ने एडीएम से न्याय की गुहार लगाई तो एडीएम के आदेश पर फरह पुलिस ने आरोपी प्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।

Similar News