रैली निकालकर दिया बेटी बचाओ का संदेश

Update: 2016-02-29 00:00 GMT

मऊरानीपुर। न्याय पंचायत चुरारा के प्राथमिक तथा पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र, छात्राओं की रैली की शुरूआत खण्ड शिक्षाधिकारी अखिलेश वर्मा द्वारा की गयी। जिन्होनें चुरारा ग्राम में घूम-घूम कर बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का संदेश घर-घर में दिया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र पाल सिंह का कहना था कि पढ़ी-लिखी लड़की घर में रोशनी के समान होती है। प्राथमिक विद्यालय चुरारा-प्रथम के सहायक अध्यापक  उदित नारायण यादव ने  चौकडिय़ा के माध्यम से कहा कि बिटिया ईसे होत प्यारी, दोई कुल की उजियारी। इस मौके पर केशव नारायण मिश्रा, प्रमोद शर्मा, मनोज सोनी, विक्रम रूसिया, आशीष साहू, दिलीप पाठक, अनिल विश्वकर्मा, संजीव सोनी, विजय पाल सिंह, पुष्पेंद्र श्रीवास, महेंद्र खरे,  संजीव चौहान आदि मौजूद रहे।

Similar News