बासेल। घुटने के ऑपरेशन के कारण स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर अब एक महीने कोर्ट से दूर रहेंगे। बता दें कि फेडरर बीते सप्ताह वर्ष के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में खेलते हुए चोटिल हो गए थे। फेडरर के घुटने की एक मांसपेशी टूट गई थी, जिसका उन्होंने स्विट्जरलैंड में ही ऑपरेशन करवाया है।
फेडरर ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'आप सभी को बता दूं कि मैंने मंगलवार को अपने घुटने की आर्थोस्कोपिक सर्जरी करवाई है। ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल के दौरान मुझे घुटने में चोट लगी थी।'
फेडरर ने कहा, 'मैं रॉटरडम और दुबई के अपने प्रशंसकों से माफी मांगता हूं, मैं वहां खेलने को बेहद इच्छुक था। मैं खुश हूं और आभारी हूं, क्योंकि मेरे चिकित्सक ने बताया कि ऑपरेशन सफल रहा। मैं जल्द से जल्द इससे उबरने और कोर्ट पर वापसी करने की कोशिश करूंगा।'