नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को असम, आंध्र प्रदेश और ओडिशा राज्यों के दौरे पर रवाना हो गएI अपने तीन दिवसीय दौरे के सम्बन्ध में प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करके बताया कि वह पहले दिन असम के डिब्रूगढ़ में पूर्वोत्तर के पहले और देश की सबसे बड़ी पेट्रोकेमिकल परियोजना का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, असम के मोरन में चाय श्रमिकों से मुलाकात कर शिवसागर में श्रीमंत शंकरदेव संघ के 85वें वार्षिक सम्मेलन में हिस्सा लेंगे I अपनी यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी विशाखापट्टनम पहुंचकर वहां आयोजित अंतर्राष्ट्रीय बेड़ा समीक्षा और मेरीटाइम प्रदर्शनी में हिस्सा लेंगे। यात्रा के आखिरी दिन प्रधानमंत्री मोदी पुरी के जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च और इंडियन ऑयल रिफाइनरी का शुभारंभ करेंगे।