ग्वालियर। महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का तीन दिवसीय 48वां प्रांतीय अधिवेशन शुक्रवार 5 फरवरी से आरंभ होगा। कार्यक्रम स्थल भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर परिसर में भव्य मंच बनाया गया है साथ ही आकर्षक सजावट की गई है। वहीं शहर के विभिन्न चौराहों, मार्गों पर भी अधिवेशन संबंधी बैनर, झंडी आदि लगाए गए हैं।
उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इस प्रांतीय अधिेवशन में प्रदेश की वर्तमान स्थिति, प्रदेश की वर्तमान शैक्षिक स्थिति और प्रदेश के सूखाग्रस्त जिलों के किसानों के बच्चों की फीस सरकार से माफ कराने जैसे विषयों पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किए जाने हैं। अधिवेशन का उद्घाटन सत्र 5 फरवरी को शाम 4 बजे होगा। 6 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें प्रदेशभर से आ रहे छात्र-छात्राएं पंक्तिवद्ध होकर अनुशासन के साथ महारानी लक्ष्मीबाई शा.उ.महाविद्यालय से इंदरगंज, ऊंटपुल, दौलतगंज होते हुए महाराज बाड़ा पर पहुंचेंगे। यहां खुला अधिवेशन होगा, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए छात्र नेता संबोधित करेंगे। अधिवेशन में प्रदेश के सभी जिलों से करीब 1200 विद्यार्थी शामिल होंगे। अधिवेशन में पूरे प्रांत में चलने वाले रचनात्मक, आंदोलनात्मक, संगठनात्मक गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
अधिवेशन में अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार राकेश सिन्हा उपस्थित रहेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील अम्बेकर उद्घाटन सत्र में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री के.एन.रघुनंदन पूरे अधिवेशन में उपस्थित रहेंगे।
प्रदर्शनी कक्षों में भी आकर्षक सजावट
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अधिवेशन स्थल पर पण्डालों में लगी प्रदर्शनी में संगठन की विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों से संबन्धित फोटो एलबम लगाई गई हैं। इन कक्षों को रंग-बिरंगे गुब्बारों सहित अन्य सजावट सामग्री के साथ आकर्षक बनाया गया है।
विशिष्ट जन के लिए अलग कक्ष
कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे करीब 12 सौ प्रतिभागियों के अलावा आ रहे अतिथियों के लिए विशिष्ट कक्ष तैयार किया गए हैं। इन कक्षों में अतिथियों के ठहरने, बैठक करने एवं भोजन आदि की उपयुक्त व्यवस्था रहेगी।
रात तक पहुंचे 300 प्रतिभागी
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांताध्यक्ष डॉ. नितेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में शामिल होने करीब 300 प्रतिभागी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए हैं। शेष प्रतिभागी शुक्रवार की सुबह एवं दोपहर तक ग्वालियर पहुंचेंगे। शाम 4 बजे अधिवेशन के उद्घाटन सत्र में सभी प्रतिभागी उपस्थित रहेंगे।
अधिवेशन की प्रदर्शनी उद्घाटित
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांतीय अधिवेशन में संगठन की वर्षभर की गतिविधियों की प्रदर्शनी लगाई गई है। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन गुरूवार को राजा मानसिंह विश्वविद्यालय की कुलपति श्रीमती स्वतंत्री शर्मा, नितिन मांगलिक एवं भाजपा नेता हरीश मेवाफरोश द्वारा किया गया। प्रदर्शनी हॉल का नाम पं. दीनदयाल हॉल रखा गया है। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती शर्मा ने भी पं. दीनदयाल जी के जीवन से उपस्थित छात्र-छात्राओं को परिचित कराया। प्रदर्शनी में विद्यार्थी परिषद द्वारा पूर्वोत्तर राज्यों में सेल प्रकल्प द्वारा जो पिछले 50 वर्षों में किए जा रहे कार्यों को प्रमुखता से दर्शाया है। प्रदर्शनी के उद्घाटन कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन बसंत राजपूत द्वारा किया गया।इस अवसर पर महापौर विवेक शेजवलकर, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह प्रचारक अशोक पोरवाल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रफुल्ल अकांत , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह यशवंत इंदापुरकर, विभाग प्रचारक खगेन्द्र भार्गव, भारतीय शिक्षण मण्डल के प्रांत कार्याध्यक्ष डॉ. उमाशंकर पचौरी, विद्यार्थी परिषद के प्रातांध्यक्ष डॉ. नितेश शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार लोकेन्द्र पाराशर, डॉ. एच.बी.एल.श्रीवास्तव, भानू सिंह चौहान, राज चड्ढा, दीपक भदौरिया, रविन्द्र चौहान, संदीप दंडौतिया सहित संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।