दिव्यांश केस: सिसोदिया और छात्र के पिता ने जताई षड़यंत्र की आशंका

Update: 2016-02-06 00:00 GMT

नई दिल्ली| रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 5 दिन पहले 6 साल के छात्र दिव्यांश के पानी की टंकी में मृत पाया गया, तब से अब तक उसकी मौत की असल वजह सामने नहीं आई है| दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि रायन इंटरनेशनल स्कूल छात्र दिव्यांश की मौत पर SDM की रिपोर्ट चिंताजनक है| सिसोदिया ने कहा कि रिपोर्ट से स्कूल लापरवाही सामने आई है और बच्चे की सुरक्षा से खिलवाड़ किया गया|
 छात्र के माता-पिता के मुताबिक बच्चे के गुप्तांग पर रुई लगी थी, स्कूल प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया| सवाल है कि क्या दिव्य़ांश के साथ दुष्कर्म हुआ था? दिव्यांश के पिता रामहेत मीणा अपने बेटे के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है| उन्होंने दिव्यांश की मौत की बड़ी जांच कराने की मांग की है|
साथ ही स्कूल पर लापहरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सिसोदिया ने कहा है कि बच्चे के पिता की बात पर गौर ही नहीं किया जा रहा| दिव्यांश के पिता रामहेत ने कहा कि अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. पुलिस मुझसे सवाल क्यों नहीं पूछ रही? जाहिर है मामले को दबाया जा रहा है.
वसंत विहार की एसडीएम सोनल स्वरूप ने अपनी जांच रिपोर्ट में घटना से निपटने में स्कूल अधिकारियों की गंभीर चूक और गंभीर कदाचार से जुड़े कई मुद्दों को उजागर किया है| रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई है| इसमें स्कूल अधिकारियों की विशेष बच्चा बताकर बच्चे की छवि धूमिल करने के लिए स्कूल के अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर जानबूझकर चलाए गए गलत अभियान की आलोचना की गई है| स्कूल ने बच्चे के अत्यधिक सक्रिय होने पर जोर दिया|  इसके पीछे के असली कारणों को छिपाने के स्कूल प्रबंधन की छिपी हुई मंशा से इंकार नहीं किया जा सकता|

Similar News