मुंगावली, चंदेरी, अशोकनगर जनपद सीईओ को नोटिस जारी

Update: 2016-02-07 00:00 GMT
  • whatsapp icon

मध्याह्न भोजन समीक्षा बैठक में नहीं हुए उपस्थि

अशोकनगर। शनिवार को कलेक्ट्रेट में मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अंतर्गत जिला स्तरीय दिशा दर्शी एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर अरुण कुमार सिंह तोमर की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जनपद पंचायत मुंगावली, चंदेरी और अशोकनगर के सीईओ अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित सीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए। समीक्षा बैठक में श्री तोमर ने कहा कि मध्याह्न भोजन वितरण किसी भी स्थित में बंद नहीं होना चाहिये।  बर्तन विहीन शालाओं में बर्तनों की व्यवस्था करने हेतु क्रियान्वयन एजेन्सी को राशि तथा रसोईयों को समय सीमा में मानदेय भुगतान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष रामवली सिंह, अपर कलेक्टर एचपी वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत  एमएल वर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी  एके चांदिल, जनपद सीईओ श्री चौरसिया, बीईओ, बीआरआरसी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विकासखण्ड अशोकनगर के अंतर्गत माध्यमिक शालाओं की लाभांवित छात्र संख्या का प्रतिशत कम होने के कारण बीआरसीसी अशोकनगर को लाभांवित छात्र संख्या में वृद्धि किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज
अशोकनगर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.रामवीर सिंह रघुवंशी ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष तथा कृमिनाशक गोली सेवन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन स्थानीय राजश्री होटल में 7 फरवरी को दोपहर 12 बजे से किया गया है। इस कार्यशाला में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जिला प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है।

Similar News