बदमाशों की टोह में पुलिस ने की बयावान जंगल में सर्चिंग
श्योपुर। अक्सर बदमाशों की पनाहगाह बनने वाले जंगल में बदमाशों की टोह में पुलिस ने तीन दिन तक सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीमों ने जंगल का जर्रा-जर्रा छाना,लेकिन सर्चिंग के दौरान एक भी बदमाश नजर नहीं आया। चूंकि विजयपुर,गसवानी की सीमाएं मुरैना जिले के पहाडगढ क्षेत्र से लगी हुई हैं,इसलिए बदमाश अक्सर पहाडगढ की सीमा से श्योपुर जिले की सीमा में न केवल प्रवेश कर जाते हैं,बल्कि वारदातों को भी अंजाम देकर बैरंग लौट जाते हैं। यही वजह है कि यहां की पुलिस हजार प्रयास के बाद भी बदमाशों से दूर बनी रहती है। बदमाश जंगल में न घुस सकें। इस उद्देश्य से पुलिस कप्तान एसके पांडे के निर्देश पर गसवानी, चिलवानी एवं विजयपुर की पार्टियों ने शनिवार को विजयपुर की सीमा से लेकर मुरैना जिले के पहाडगढ की सीमा तक करीब 45 किमी की सर्चिंग की। लेकिन पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली। इस दौरान थाना प्रभारी गसवानी रामबीर सेतिया, चिलवानी थाना प्रभारी सतीश दुबे, विजयपुर थाने के एएसआई एसके तोमर की पार्टियों ने झुमका खोह, चांदापुरा, उमर्रई,गरन खो, मूलापुरा आदि जगहों में सघन सर्चिंग की।