पीआईएल दायर होने के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा-'जय हिंद'

Update: 2016-03-15 00:00 GMT

नई दिल्ली | एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में देशद्रोह के आरोप में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। यही नहीं, लखनऊ के सीजीएम कोर्ट में भी ओवैसी के खिलाफ देशद्रोह की शिकायत दर्ज कराई गई है। अपने खिलाफ केस दर्ज होने के एक सवाल पर ओवैसी ने कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है। 'जय हिंद।'

मंगलवार को संसद भवन में ओवैसी ने कहा, ओवैसी ने कहा, 'मुझे कोर्ट में पूरा भरोसा है। कोई केस नहीं है। जय हिंद।'गौरतलब है कि सोमवार को महाराष्ट्र के लातूर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा था, 'मेरे गले में छुरी भी रख दो तो भी मैं भारत माता की यह नहीं बोलूंगा।'

रिपोर्टों के मुताबिक इलाहाबाद हाईकोर्ट में हैदराबाद से सांसद ओवैसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए के तहत पीआईएल दाखिल की गई है। बता दें कि ओवैसी ने महाराष्ट्र के लातूर जिले में सभा में कहा था कि वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे। उन्होंने कहा कि वो भारत माता की जय के नारे नहीं लगाएंगे। सांसद ने कहा कि संविधान में कही भी भारत माता की जय नहीं लिखा है।

Similar News