उधारी को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

Update: 2016-03-27 00:00 GMT

कासगंज । सहावर क्षेत्र के याकूतगंज गांव में उधारी को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें एक पक्ष से चार एवं दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हुई है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मामले में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।

मारपीट गत शुक्रवार की दोपहर हुई। बताया जा रहा है कि याकूतगंज गांव निवासी ओमवीर पास में ही स्थित नत्थू की परचून की दुकान पर सामान लेने गया था, सामान वह उधार लेना चाह रहा था, इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई और मारपीट होने लगी। जमकर चले लाठी डंडों में एक पक्ष से रनवीर, पूरन, ओमवीर पुत्रगण वेदराम, महारानी पत्नी धर्मवीर घायल हुए हैं, जबकि दूसरे पक्ष से कौशल्या पत्नी नत्थू सिंह को भी चोटें आईं हैं। दोनों पक्षों ने थाना पहुंचकर एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

 

Similar News