परिवार परामर्श केन्द्र में आपसी सुलह समझौते से तीन मामलों का हुआ निस्तारण
ललितपुर। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुये घरेलू हिंसा से मुक्त कराने के साथ-साथ सम्मान की सुरक्षा किये जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इमरान के कुशल निर्देशन में प्रत्येक शनिवार को महिला थाना परिसर में परिवार परामर्श केन्द्र का आयोजन किया जा रहा है। इस केन्द्र में आने वाली महिलाओं को आपसी सुलह-समझौते के आधार पर न्याय दिलाने की व्यवस्था की गयी है। इसी क्रम में शनिवार को आयोजित किये गये परिवार परामर्श केन्द्र में तीन मामलों का निस्तारण किया गया।
परिवार परामर्श केन्द्र में कोतवाली महरौनी क्षेत्र की निवासी राधा उर्फ अनीता पुत्री प्यारेलाल ने शिकायत दर्ज कराते हुये बताया कि उसकी शादी थाना पाली क्षेत्र के ग्राम पटउवा निवासी रतिराम पुत्र मोतीलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके ससुराली उसे अतिरिक्त दहेज के लिए प्रताडि़त करने लगे। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर घर से बेदखल कर मायके भेज दिया और अब लेने नहीं आ रहे हैं। वहीं कोतवाली क्षेत्रांतर्गत सिविल लाइन वन विभाग कालोनी निवासी मेघा पुरोहित पुत्री बद्री प्रसाद ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी मां उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रहीं हैं। बताया कि उसकी मां उसे कहीं आने-जाने नहीं देती हैं।
विरोध करने पर गाली-गलौच व मारपीट करती हैं। थाना जखौरा क्षेत्रांतर्गत निवासी अभिलाषा पुत्री लक्खू ने शिकायत दर्ज करायी कि उसकी शादी चौकी राजघाट अंतर्गत निवासी श्रीराम पुत्र मसलती के साथ हुई थी। शादी के बाद से उसका पति, सास व ससुर उसके साथ मारपीट करते हैं। तीनों मामलों में दोनों पक्षों को बुलाकर आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामले निस्तारित कराये गये। इस दौरान केन्द्र प्रभारी रचना राजपूत व सदस्या सुधा कुशवाहा मौजूद रहीं।