बोल्ट को रियो ओलंपिक में रोकना मुश्किल होगा- माइकल जानसन

Update: 2016-03-08 00:00 GMT

बर्लिन। महान एथलीट माइकल जानसन ने उसेन बोल्ट की तारीफ करते हुए कहा कि चोटमुक्त रहने पर बोल्ट को इस साल रियो ओलंपिक में रोकना मुश्किल होगा।
जानसन ने कहा कि उसेन बोल्ट ने लगातार अच्छा प्रदर्शन करके उन्हें और कार्ल लुईस को पीछे छोड़ दिया है और उन्हें इस समय दुनिया का महानतम ट्रैक और फील्ड स्टार कहा जा सकता है।

उन्होंने कहा, ‘जेस्सी ओवेंस, कार्ल लुईस या मैं भी लगातार उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके जितना उसेन बोल्ट ने किया है। यदि वह फिट रहता है तो मुझे नहीं लगता कि रियो में उसे कोई रोक सकेगा।’

बोल्ट इस साल लारेस वर्ष के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार की दौड़ में है। उनका मुकाबला फुटबाल स्टार लियोनेल मेस्सी और टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच से होगा। जानसन ने हालांकि कहा कि बोल्ट प्रबल दावेदार है। 

Similar News