ईरान ने फिर किया मिसाइल का परीक्षण

Update: 2016-03-08 00:00 GMT

तेहरान। ईरान पर कड़े प्रतिबंधों को दरकिनार कर फिर एक बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है। इस अभ्यास के तहत देश के अनेक हिस्सों से इस तरह की बैलेस्टिक मिसाइलें दागी गईं हैं।
वहीं ईरान का मनना है कि अपने देश की क्षेत्रीय अखंडता के विरूद्ध खतरों से निपटने अपनी पूरी तैयारी प्रदर्शित करने के लिए इस बैलेस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।
गौतलब है कि अमेरिका ने जनवरी में ईरान के मिसाइल कार्यक्रम को लेकर नए प्रतिबंध लगाए थे। इसके बाद फिर अमेरिका ने ईरान के नए परमाणु कार्यक्रम को लेकर अलग प्रतिबंध लगाए गए हैं। इसके बाद भी ईरान ने देश के कई हिस्सों से एक साथ बैलेस्टिक मिसाइलों का परीक्षण किया है जो स्पष्ट दर्शाता है कि यह संयुक्त राष्ट्र परिषद का उल्लंघन है।

Similar News