भिवंडी में चार मंजिला इमारत में भीषण आग, सैकड़ों लोग फंसे
मुंबई | देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के निकट स्थित भिवंडी की एक चार मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई है। जानकारी के अनुसार, ठाणे के भिवंडी में पॉवरलूम इकाई में आग लग गई। सैकड़ों लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वहां कुल कितने लोग फंसे हैं लेकिन इनकी संख्या करीब 150 होने का अंदेशा है।
आग की इस घटना के तुरंत बाद इमारत की दीवार को तोड़कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि वहां फंसे 150 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने का काम शुरू कर दिया गया है। ताजा खबर के मुताबिक इनमें से करीब 60 लोगों को वहां से बाहर निकाल लिया गया है। अभी वहां 60 लोगों के फंसे होने की आशंका है।
यह इमारत भिवंडी में कासिमपुरा नाम की जगह पर है, इसमें रिहायशी कमरे भी हैं। दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू करने में जुटी हैं।