देशी शराब ठेका खुलने से आक्रोश
आगरा। अवधपुरी से नीलेश हार्डवेयर कलवारी मार्ग पर देशी षराब का ठेका खोले जाने के प्रस्ताव पर जनता भड़क उठी है। बुधवार को महारानी बाग, नीलेश हार्डवेयर पर क्षेत्रीय जनता ने भाजपा वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चलनी वाले एवं भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मोहन सिंह चाहर की उपस्थिति में एक बैठक कर प्रस्तावित ठेके का कड़ा विरोध किया। नेताओं एवं क्षेत्रीय जनता का कहना है कि उक्त मार्ग पर घनी आबादी है साथ ही करीब 8 विद्यालय, शिम्बोजिया, सेंट जॉंस स्कूल, एसएस कान्वेंट, वीडी इण्टर कॉलेज, मिल्ट स्कूल, राजकीय जूनियर हाई स्कूल, प्रा.वि, मंदिर भी हैं। अगर उक्त मार्ग पर शराब ठेका खुलेगा तो बच्चों एवं बच्चियों पर उसका प्रतिकूल असर पड़ेगा।
इसलिए यहाँ पर किसी भी कीमत पर ठेका नहीं खोलने देंगे। यदि जबरन खोला गया तो कड़ा संघर्ष होगा। किसान संघ नेता मोहन सिंह चाहर एवं भाजा नेता ओमप्रकाश चलनी वाले ने कहा कि शीघ्र ही समस्ता से डीएम को अवगत करायेंगे। किसी भी कीमत पर ठेका नहीं खोलने दिया जायेगा। बैठक में ओमप्रकाश चलनी वाले, मोहन सिंह चाहर के अलावा, कालीचरन ठेकेदार, कालीचरन प्रजापति, योगेश चौधरी, जवाहर सिंह राना, गुड्डू, लीला, प्रदीप, दीपक, इकबाल, छोटू खाँ, ओमवीर सिंह चाहर, संजय सिंह, मदन लाल, राजेन्द्र सिंह, केदार सिंह आदि प्रमुख लोग उपस्थित थे।