पूर्वोत्तर के छात्रों का राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाता तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ
पूर्वोत्तर के छात्रों का राष्ट्रीय स्वाभिमान जगाता तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ
छात्रों की राष्ट्रवंदना के साथ केशवधाम में उद्घाटन
पूर्वोत्तर एंव उत्तर क्षेत्र की संस्कृति में सामांजस्य के साथ सीखेंगे राष्ट्रीय तत्व
प्रशिक्षण हेतु जुटे पूर्वोत्तर भारत के छात्रगण
केशवधाम, वृंदावन। पूर्वोत्तर की प्रकृति का रौद्र रूप भयभीत कर देता है परंतु इस रौद्र रूप में भी मोहित कर देने वाली रमणीयता को तत्वदृष्टि प्रदान कर रहा है राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा संचालित सेवा प्रकल्प। विभिन्न समस्याओं के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पूर्वोत्तर के नागरिकों को भारतीय संस्कृति व संस्कारों से जोडऩे के लिए पिछले छह दशकों से अत्यंत संयमित पद्धति से और लगातार कार्य कर रहा है। साथ ही हर कदम पर होने वाले विरोध, प्रचारकों का बलिदान, अवहेलनाओं को झेलते हुए पूर्वोत्तर में खड़े किए गए कार्यों के सुपरिणाम शुक्रवार को वृंदावन स्थित केशव धाम में दिखाई दिए।
तीन दिवसीय शिविर में जुटे पूर्वोत्तर के छात्र
केशवधा में शुक्रवार से पूर्वोत्तर के छात्रों का तीन दिवसीय शिविर प्रारंभ हुआ। शिविर का दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह मनवीर जी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. चमनलाल, जीएलए विवि के कुलपति नारायणदास अग्रवाल, विपिन जी मुकुट वाले व मथुरा वृंदावन नगरपालिका चेयरमैन मुकेश गौतम ने किया। शिविर में कक्षा एक से उच्चशिक्षा तक का अध्ययन कर रहे छात्रों की सहभागिता है और अपनी प्रतिभा का विकास करने का अभ्यास राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता प्रात से रात्रि तक व्यस्त रहकर कर रहे है।
छात्रों को मिलेगा शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण
तीन दिवसीय शिविर में छात्रों को पूर्वोत्तर जनजाति संस्कृति के स्वाभिमान को जगाने का प्रयास हो रहा है। छात्र देश के गौरव हेतु कार्य करे और आगे चलकर पूर्वोत्तर क्षेत्र की समस्या समाधान में भी योगदान करेंगे। शिविर में छात्रों का शारीरिक व बौद्धिक विकास के अतिरिक्त पूर्वोत्तर एंव उत्तर क्षेत्र की संस्कृति में सामांजस्य स्थापित कर राष्ट्रीयता का भाव जगाया जा रहा है।
प्रशिक्षण शिविर में एक सौ शिक्षक
तीन दिवसीय शिविर में ईसाई बाहुल्य प्रदेशों आसाम, अरुणाचल, मणिपुर, नागालैंड, त्रिपुरा, मेघालय, मिजोरम के 177 बालक सहभागिता कर रहे हे। शिविर में बालकों को भारतीय संस्कृति और देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत कर देश की मुख्यधारा में लाने का प्रशिक्षण एक सौ शिक्षक एवं व्यवस्था के कार्यकर्ता जुटे हैं।
इनकी रही उपस्थिति
शिविर में क्षेत्र सेवा प्रमुख गंगाराम जी, क्षेत्र प्रचारक आलोक जी, प्रांत प्रचारक डॉ. हरीश जी रौतेला, क्षेत्रीय छात्रावास संगठन मंत्री अनिल जी, छात्रावास प्रमुख राधेश्याम जी, क्षेत्र प्रचार प्रमुख प्रदीप जी, एव ंकेशवधाम के निदेशक ललित जी आदि उपस्थित रहे। शिविर में प्रस्तावन व संचालन राष्ट्रीय सेवा भारती के क्षेत्र समन्वयक सतीश अग्रवाल ने किया। व्यवस्था सहयोग महेश जी, सुशील जी, दुर्गा प्रसाद जी, डॉ. रामतीर्थ, धर्मपाल जी, अरुणजी, डॉ. कैलाश, रामसुख पांडे, हीरेंद्र जी, क्षेत्र संगठन मंत्री राष्ट्रीय सेवाभारती अनिल जी, विनोद जी व मुनेश जी का सहयोग रहा।