देश के 9 रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेगी गूगल की फ्री Wi-Fi सर्विस

Update: 2016-04-17 00:00 GMT

देश के 9 रेलवे स्‍टेशनों पर मिलेगी गूगल की फ्री Wi-Fi सर्विस

भारतीय रेलवे यात्रियों को हाई स्‍पीड इंटरनेट नेटवर्क की नई सौगात देने जा रही है। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्‍वर के रेलवे स्‍टेशन पर रेलवे यात्रियों को फ्री Wi-Fi सर्विस की शुरुआत करेगी। इस प्रोजेक्‍ट के तहत इस सेवा को शुरू करने वाला यह देश में दूसरा स्‍टेशन होगा। स्‍मार्टफोन यूजर्स इस सर्विस का मुफ्त में इस्‍तेमाल कर सकेंगे। भुवनेश्‍वर के अलावा देश के 9 और स्‍टेशनों पर जल्‍द ही फ्री वाईफाई सर्विस शुरू होगी।

रेलवे के एक वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि ओडिशा के भुवनेश्‍वर स्‍टेशन पर वाईफाई का ट्रायल चल रहा था और अब इसे रविवार को लॉन्‍च किया जाएगा। गूगल-रेलटेल ने इस साल जनवरी में मुंबई सेंट्रल स्‍टेशन पर फ्री वाई-फाई सेवा की शुरुआत की थी।

भुवनेश्‍वर के अलावा 10 अन्‍य स्‍टेशनों पर भी वाईफाई का ट्रायल चल रहा है। इन स्‍टेशनों में जयपुर, पटना, रांची, एर्नाकुलम, इलाहाबाद, लखनऊ, उज्‍जैन, भोपाल, रायपुर, विजयवाड़ा और गुवाहाटी शामिल हैं। यहां भी जल्‍द ही यह सर्विस शुरू की जाएगी। रेलवे की सहयोगी कंपनी रेलटेल और गूगल ने मिलकर देश के 400 स्‍टेशनों पर फ्री वाईफाई सर्विस शुरू करने की योजना बनाई है। रेलटेल के पास रेलवे ट्रैक के साथ पूरे देश में 45,000 किलोमीटर लंबा ऑप्टिक फाइबर नेटवर्क है। गूगल इस नेटवर्क का इस्‍तेमाल फ्री वाईफाई के लिए करेगा।

Similar News