प्रभु की ट्रेनों में मच्छरों का सफर

Update: 2016-04-20 00:00 GMT

टवीट्र पर शिकायत के बाद ताज एक्सप्रेस से मच्छर गायब

ग्वालियर। रेल यात्रा किराए में बढ़ोतरी कर सुविधाएं देने के भले ही लाख दावे किए जाएं, लेकिन स्थिति आज भी ढाक के तीन पात वाली है। रेल यात्रियों को सफर में आज भी मच्छरों के आतंक का सामना करना पड़ रहा है।

हैरानी की बात यह है कि ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेन में मच्छरों के आतंक से यात्री परेशान हैं और समस्याओं का समाधान करने की बजाय ट्रेन में तैनात कर्मचारी लाचार नजर आते हैं। मंगलवार को निजामुद्दीन-झांसी ताज एक्सप्रेस के यात्रियों को भी इसी समस्या का सामना करना पड़ा। ट्रेन के सी-1 कोच में मच्छरों के आतंक से यात्री परेशान हो गए। ट्रेन में सफर कर रहे विशाल सक्सेना ने इसकी शिकायत टवीट् करके रेल मंत्री सुरेश प्रभु से की।

इसके बाद आनन-फानन में झांसी डीआरएम को इस मामले से अवगत कराया गया। डीआरएम का संदेश मिलते ही ग्वालियर में मच्छर मारने वाले स्प्रे का छिड़काव ताज एक्सेप्रेस में किया गया। इसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Similar News