दिलीप कुमार को मिली अस्पताल से छुट्टी
मुंबई। हिंदी सिनेमा के ट्रेजेडी किंग दिलीप कुमार को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत के बाद गत शुक्रवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
अस्पताल के अंदर से व्हील चेयर पर बाहर आए दिलीप कुमार खुद ही अपनी गाड़ी में बैठ गए, जहां उनके साथ उनकी पत्नी सायरा बानो भी बैठीं।
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ जलील पारकर ने बताया कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक है। इससे पहले दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो ने बताया था कि उनकी तबियत में सुधार हो रहा है।