ईडी ने माल्या के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा

Update: 2016-04-21 00:00 GMT

ईडी ने माल्या के लिए विदेश मंत्रालय को पत्र लिखा 

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने गुरूवार को विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर उद्योगपति विजय माल्या को वापस लाने के लिए राजनयिक प्रयास करने को कहा है। भारत सरकार ने 15 अप्रैल को माल्या का पासपोर्ट चार हफ्ते के लिए निलंबित कर दिया था। यह कार्यवाई प्रवर्तन निदेशालय की सलाह पर पासपोर्ट एक्ट के अधिनियम 10 के तहत की गई थी। बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज न चुकाने के चलते उनके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय जांच कर रहा है। माना जा रहा है कि इस समय माल्या ब्रिटेन में हैं।

निदेशालय ने पत्र लिखकर विदेश मंत्रालय से कहा है कि माल्या जांच में किसी प्रकार का सहयोग नहीं दे रहे और तीन बार उनके समन को टाल चुके हैं। निदेशालय ने विदेश मंत्रालय को सलाह दी है कि माल्या को वापस भारत लाने के लिए ब्रिटेन के साथ राजनयिक प्रयास शुरू करने चाहिए। प्रवर्तन निदेशालय ने विजय माल्या के खिलाफ ‘प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग’ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है, जिसके तहत किसी आरोपी को अधिकतम तीन बार ही हाजिर न होने की छूट दी जा सकती है।

निदेशालय ने माल्या के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कराने के लिए पीएमएलए कोर्ट में भी अर्जी दे राखी है। ईडी ने माल्या को 18 मार्च, 2 अप्रैल और 9 अप्रैल को मुंबई ऑफिस में मौजूद रहने को समन दिया था लेकिन माल्या यह कहकर उसके समक्ष पेश नहीं हुए कि उनके वकील सहयोग दे रहे हैं और वे अपने कारोबार में व्यस्त हैं। माल्या का कहना है कि वह इस मामले में मई माह में ही ईडी के सामने पेश होंगे।

Similar News