उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के लिए स्पीकर जिम्मेदार: जेटली

Update: 2016-04-26 00:00 GMT

उत्तराखंड में संवैधानिक संकट के लिए स्पीकर जिम्मेदार: जेटली

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने संसद में उत्तराखंड मुद्दे पर हंगामा कर रही विपक्ष को जवाब देते हुए कहा कि उत्तराखंड में वास्तविक संवैधानिक संकट के लिए विधानसभा अध्यक्ष जिम्मेदार है। जेटली ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने अल्पमत को बहुमत में बदल दिया और बहुमत को अल्पमत में तबदील कर दिया। जिसके कारण संवैधानिक व्यवस्था बिगड़ गई।

जेटली ने विपक्ष के हंगामें के बीच उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लागू किए जाने के फैसले को सही ठहराते हुए कहा कि उत्तराखंड विधानसभा में पीठासीन अधिकारी ने 67 सदस्यों में से 35 द्वारा विनियोग विधेयक के विरोध में मतदान किए जाने को नजरअंदाज करते हुए इसे पारित करार दे दिया और अल्पमत को बहुमत में बदल दिया।

उन्होंने कहा कि विनियोग विधेयक के विरोध में 35 सदस्यों के मतदान करने के बावजूद विधानसभा अध्यक्ष इस निष्कर्ष पर पहुंच गए कि विनियोग विधेयक पारित हो गया। आजाद भारत के 68 साल के इतिहास में ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ। इसके चलते उत्तराखंड में संवैधानिक व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है।

Similar News