यहाँ सिर्फ महिलाएं लगाती है बाजार

Update: 2016-04-26 00:00 GMT

यहाँ सिर्फ महिलाएं लगाती है बाजार


आज लड़कियां व औरते लड़कों से भी आगे निकल गई है, फिर चाहे वो ऑफिस ही या घर , वे दोनों को अच्छे से सम्भालना जानती है, लेकिन जो बात आज हम आपको बताने जा रहे हैं उसे जानकार आप दंग रह जाएंगे।

आज हम आपको मणिपुर की महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आज से नहीं बल्कि 500 सालों से मणिपुर के इम्फाल में मार्किट लगा रही है। अहम बात तो ये है कि यहाँ सिर्फ शादीशुदा औरते ही मार्किट लगा सकती है। इतना ही नहीं ये एशिया की सबसे बड़ा मार्केट माना जाता है।

ऐसा माना जाता है कि ये मार्केट 16 सदी से चलती आ रही है, इसका मतलब ये कि 16 सदी में भी औरते काम करती थी। सबसे बड़ी बात इस मार्केट में वही औरते काम कर सकती जो शादीशुदा है और पीढ़ी दल पीढ़ी इस प्रथा को और मजबूत बनाते है।

ये मार्केट मणिपुर के वीमेन एम्पोवेरमवन्त को लगातार बढ़ाता जा रहा है। यह प्रथा लल्लूप युग की है , जब आदमियों को राजा की खिदमत के लिए रखा जाता था और औरतों को घर व बाहर की देखभाल के लिए निश्चित किया जाता था।

Similar News